मोतिहारी: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से हुई 40 मौतों के बाद से सियासत लगातार उबाल पर है. इस बीच किसी जमाने में नीतीश कुमार के सहयोगी रहे प्रशांत किशोर ने उन पर करारा हमला बोला है. जनसुराज यात्रा के 74 वें दिन प्रशान्त किशोर ढाका प्रखंड के करमावा गांव में हैं, जहां उन्होंने छपरा में जहरीली शराब पीने से हुई मौत पर दुख जाताया.
प्रशान्त किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द रहने वाले लोग खुद शराब पीते हैं और फिर नीतीश कुमार के सामने लम्बी-लम्बी बाते करते हैं. जो भी नीतीश कुमार को जानते हैं वो सब इस बात से परिचित हैं कि उनके इर्द-गिर्द जो अफसर रहते हैं, वो शराब पीते हैं.पीके ने कहा कि बड़ी हास्यास्पद बात है किसी राज्य का मुख्यमंत्री किसी जिले के डीएम-एसपी को बुलाकर कहता है कि आप कसम खाइये कि आप शराब का कारोबार करने वाले लोगों को पकड़ कर कार्यवाही करेंगे.
प्रशान्त किशोर ने कहा कि अगले 48 घन्टे के अन्दर नीतीश सरकार शराबबंदी कानून वापस ले. नीतीश सरकार की शराबबन्दी योजना पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. प्रशांत ने कहा कि पहले शराब की दुकान को गांव-गांव में खोल कर लोगों को शराब पीने पर विवश कर दिया और आज लाठी डंडे के सहारे लोगों से शराब छोड़ने को कह रहे हैं.