दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज किसानों के लिए बड़ा फैसला (Cabinet Meeting) लेते हुए डीएपी पर दी जाने वाली सब्सिडी (Subsidy on DAP) को 700 रुपये बढ़ा दिया। ये सब्सिडी भी तक 500 रुपये प्रति बैग की थी। किसानों को डीएपी खाद पहले की तरह ही 1200 रुपये (Price of DAP) में मिलेगी और कंपनियों की तरफ से बढ़ाई गई कीमत का उन पर कोई असर नहीं होगा।
अभी तक सरकार डीएपी पर 500 रुपये प्रति बैग के हिसाब से सब्सिडी देती थी, जबकि डीएपी की कीमत 1700 रुपये प्रति बैग थी। इसे बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल महंगा होने के चलते कंपनियों ने इसकी कीमत बढ़ाकर 2400 रुपये कर दी। इस वजह से किसानों को सब्सिडी के बाद भी 1900 रुपये चुकाने पड़ रहे थे। इससे उन पर 700 रुपये का अतिरिक्त भार पड़ रहा था। सरकार ने 1200 रुपए सब्सिडी करके किसानों को इससे राहत दे दी है।
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में खाद पर 14 हजार 775 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी देने के फैसले को मंजूरी मिल गई है। इसमें से 9125 रुपए डीएपी पर सब्सिडी देने के लिए जारी किए गए हैं जबकि 5650 करोड़ रुपए का अतिरिक्त आवंटन एनपीके फर्टिलाइजर के लिए किया गया है। सरकार खाद निर्माताओं/ आयातकों के माध्यम से किसानों को रियायती कीमतों पर यूरिया और पीएंडके खाद (डीएपी, एमओपी एवं एसएसपी सहित) उपलब्ध करा रही है। पीएंडके खाद पर सब्सिडी को एनबीएस योजना के तहत नियंत्रित किया जाता है जो 01.04.2010 से प्रभावी है।