पटना : विश्व पर्यावरण दिवस के खास अवसर पर बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने अपने सरकारी आवास पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया. मंत्री ने इस मौके पर कहा की बिहार में इस बार 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है.
बता दे की पर्यावरण विभाग राज्य में ₹10 प्रति पौधा लोगों के बीच बिक्री कर रहा हैं. जिसमें फलदार पौधे भी शामिल है. इस योजना के तहत 3 साल बाद लोगों को उस पौधे को संरक्षित रखने के एवज में ₹70 सरकार द्वारा वापस किया जाएगा.
वहीं बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बिहार की जनता से एक-एक पौधा लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा की अगर बिहार की जनता एक एक पौधा भी बिहार में लगाएगी तो बिहार में पर्यावरण और ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.
साथ ही बिहार सरकार के श्रम संसाधन तथा सूचना प्रावैधिकी विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पटना स्थित अपने आवास पर आम का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति पर्यावरण संरक्षण को पूर्वजों के समय से समाहित किये हुए है. हमें केवल इसे उजागर करके अपनी जीवन शैली में धारण करने की आवश्यकता है. प्रकृति के साथ प्राकृतिक होकर रहने में ही मानव कल्याण है. पर्यावरण संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है.
वही मुख्यमंत्री द्वारा बिहार में जल-जीवन-हरियाली मिशन के माध्यम से प्राकृतिक संपदा को सहेज कर दुनिया के सामने उदाहरण पेश किया है. मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा की पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन और विकास का संकल्प लें.